Doiwala Launched Cleanliness Drive : नगरपालिका डोईवाला ने चलाया सफाई अभियान
रिर्पोट –ज्योति यादव
Doiwala Launched Cleanliness Drive :
डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को पालिका अध्यक्षा सुमित्रा के नेतृत्व में नगरपालिका अंतर्गत जौलीग्रांट क्षेत्र में पाल मोहल्ला, बड़ोवाला मार्ग आदि स्थानों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका कार्मिको के साथ ही जन प्रतिनिधियों तथा सभी समूह की महिलाओं द्वारा व्यापक रूप से सहयोग किया गया।
Doiwala Launched Cleanliness Drive : सभी नगर वासियो से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का अनुरोध
नगर पालिका द्वारा सभी नगर वासियो से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का अनुरोध भी किया गया एवं स्वछता सर्वेक्षण के संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए सिटीजन फीड बैक में अपना योगदान देने का अनुरोध भी किया गया। नगर पालिका स्तर से सभी वार्डो में स्वछता प्रहरी के तौर पर महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है।
Doiwala Launched Cleanliness Drive : समय समय पर अपने वार्डो/मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया
जिनके द्वारा समय समय पर अपने वार्डो/मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमे पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के सभी प्रभुद जन भी सम्मलित होंगें।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परमीत कुमार, सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल, विनीत मनवाल व पालिका कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे