ज्योती यादव,डोईवाला। कावड़ सेवा समिति डोईवाला की ओर से लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि सावन का महीना शिव आराधना,श्रद्धा भाव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है उन्होंने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है कहा की समिति पिछले कई वर्षों से कावड़ियों की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रही है कहा कि शिव भक्तों की सेवा से शिव सेवा के बराबर पुण्य मिलता है समिति के सभी सदस्य कावडियो की सेवा मे रात दिन व्यवस्था को बनाने में लगे हुए हैं।
भंडारे का समापन 2 अगस्त शुक्रवार को हो जाएगा। एडवोकेट मनीष धीमान ने बताया कि भोले के भक्तों के लिए भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त रखा है।
सहयोग करने वालों में एडवोकेट खुशबू,नीरज सिंघल, आशुतोष लोधी, इंद्रजीत साहनी, राजवीर खत्री,अनिरुद्ध सिंह, जतिन साहनी,मनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।