Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–संयुक्त मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया

ज्योति यादव,डोईवाला। इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर विरोध आंदोलन के अगवा नेता रहे संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक माजरी ग्रांट के पूर्व प्रधान और जिला पंचायत के सदस्य रह चुके ताजेंद्र सिंह ने मंगलवार को संयोजक पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया।

बता दे की आंदोलन के दौरान कुछ लोगों के रवैया से वह त्रस्त थे मंगलवार दोपहर में सयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें आंदोलन की सफलता को लेकर सभी के प्रति आभार जताया गया और किसानो की और संतुष्टि जताई गई की सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन से वह संतुष्ट हैं।

पत्रकार वार्ता के समापन पर अचानक से किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने संयुक्त किसान मोर्चा के संरक्षक को संबोधित त्यागपत्र पत्रकारों को थमा दिया इसके बाद से वार्ता में मौजूद मोर्चा के अन्य पदाधिकारी भी सकते में आ गए।

संयोजक पद से इस्तीफा देने के कारण को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं शुरू हो गई चर्चाएं रही की आंदोलन के दौरान कई लोगों का व्यवहार उनके प्रति अच्छा नहीं रहा जिससे वह ट्रस्ट चल रहे थे।

ताजेंद्र सिंह क्षेत्र के जाने-माने किसान नेता है और माजरी के जनप्रतिनिधि भी रह चुके हैं उनके इस्तीफे के बाद से किसान मोर्चा में भी हलचल बढ़ गई है हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है किसान मोर्चा से जुड़े कई पदाधिकारी उनसे वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं।

Exit mobile version