
ज्योती यादव,डोईवाला। माजरी ग्रांट की सिंचाई नहर में 2 वर्ष का एक मासूम बच्चा गिर गया । नाट्य बताया गया की 2 साल का सक्षम पुत्र प्रवीण निवासी माजारी ग्रांट करीबन 10:30 बजे अपने घर के बाहर खेलते खेलते सिंचाई की नहर में गिर गया और तेज बहाव में बहकर इंटर कॉलेज के समीप एक खेत तक चला गया, बच्चा करीब 300 मी बह कर वह एक खेत में चला गया जहां अपने खेतों में सिंचाई कर रहे किसान की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल हिमालय अस्पताल जॉली ग्रांट लेकर गए।
जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों को पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया है सूचना मिलने पर लाल थप्पड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। घटना से गांव में शोक व्याप्त है।