Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–आंगनबाड़ी केंद्र में सैनेटरी नैपकिन पैड वैण्डिं‌ग मशीन का शुभारंभ

ज्योति यादव,डोईवाला। आज शुगर मिल रोड़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सैनेटरी नैपकिन पैड वैण्डिं‌ग मशीन का शुभारंभ किया गया। उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा प्रदेश की बालिकाओं, किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुविधा की तरफ रचनात्मक पहल ‘मेरी सहेली’ सैनेटरी नैपकिन पैड वैण्डिं‌ग मशीन का डोईवाला में शुभारंभ किया।

रविदास मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र में भाजपा नेत्री सुषमा आर्य ने वैण्डिं‌ग मशीन का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात 12 किशोरियों को सैनेटरी नैपकिन वितरित किये।

जानकारी देते हुए निधि सक्सेना ने बताया की यह डोईवाला की पहली सैनेटरी नैपकिन वैण्डिं‌ग मशीन है। बताया की मशीन के अंदर पांच रुपए का सिक्का डालने से दो सैनेटरी नैपकिन निकलते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना शर्मा ने कहा की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बेहद रचनात्मक पहल है। कहा की वैण्डिं‌ग मशीन लगने से बालिकाएं बेझिझक होकर सैनेटरी नैपकिन ले सकेंगी। इस दौरान अंजू, किरण, पूजा, मंजू, वर्जिता, पूजा आदि महिलाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version