Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–डोईवाला सिपेट में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ‘फ्रेशर्स डे’ का शुभारंभ

ज्योति यादव,डोईवाला। सिपेट केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला, देहरादून में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु जश्न समारोह “आरम्भ-23” का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षण प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह, तकनीकी अधिकारी पार्थसारथी दास, सहायक तकनीकी अधिकारी पंकज फुलारा और संस्थान में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

साथ ही साथ विद्यार्थियों द्वारा माता सरस्वती की वंदना की गई मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को कोर्स की बारीकियों को सिखने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी प्रवेशित नव विद्यार्थियों का स्वागत किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप सब सिपेट के गौरवशाली परिवार के सदस्य हैं और यह भी कहा कि फ्रेशर्स पार्टी का उद्देश्य नए छात्र – छात्राओं का सभी मौजूद छात्र – छात्राओं से तालमेल बढ़ाना, आपस में घुलना – मिलना और अपनेपन की स्थापना करना होता है, जब सीनियर और जूनियर एक साथ काम करते हैं, तो वे एक शानदार टीम बना सकते है कहा की छात्र – छात्राओं को अपने समावेशी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Exit mobile version