ज्योति यादव,डोईवाला। एनएसयूआई डोईवाला के छात्रों ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए महाविद्यालय के हर कार्यालय व कक्षा में डेंगू सुरक्षा यंत्र लगाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
छात्र नेता संजू ठाकुर व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप ने कहा की डेंगू का प्रकोप बढ़ाता जा रहा है महाविद्यालय में भी बड़ी बड़ी झाड़ियां हो रखी है। उन्होंने कहा की छात्र छात्राए अधिकतम समय महाविद्यालय में ही रहते है। क्षेत्र में हर घर में आज डेंगू है इसलिए महाविद्यालय में डेंगू सुरक्षा यंत्र लगाने की आवश्कता है।
छात्र नेत्री योगिता कोहली ने कहा की डेंगू सुरक्षा यंत्र लगाने से छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के स्टाफ को भी डेंगू से बचाया जा सकता है।
ज्ञापन देने वालो में संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट, इंदु कश्यप, योगिता कोहली, नवजोत सिंह, प्रयांसी, आरती, मनीषा, प्राची, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।