ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला पब्लिक इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के अवासीय शिविर के छठे दिन स्वयं सेवियो ने नगर के विभिन्न वार्डो मे सर्वे करके नशा मुक्ति का संकल्प पत्र भरवाया साथ ही नगर वासियो को स्वच्छता अपनाने एवं मतदान की महत्ता के बारे मे भी बताया।
बुधवार को एन एस एस के विशेष आवासीय शिविर के छठे दिन स्वयं सेवियों ने नगर वासियों को जागरूक करने का कार्य किया। बौद्धिक सत्र में पहुँची महिला पत्रकार ज्योति यादव ने कहाँ कि छात्र जीवन सबसे अनमोल होता है, इसी में आगे बढने का संकल्प बुराईयो से बचाता है। हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता ने कहा कि ज्ञान और व्यवहार दोनो का संतुलन एक व्यक्ति को सम्पूर्ण बनाता है।छात्र जीवन मे अच्छी बातो को अपनाकर लक्ष्य की प्राप्ति को सहज बनाया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी ने छ दिनो के कार्यो कलापो की जानकारी दी।
इस अवसर पर पाल, गौरी, पंकज, अनुभव, देवांश, सानिया,अरीशा, आरीना, रूद्र, राशि, खुशी, बबीता, प्रियंका आदि कई विद्यार्थी मुख्य रूप से मौजूद रहे।