Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–कमल के फूल का दीदार करना है तो नूनावाला आइए, देखिए कमल के फूल की खूबसूरत वीडियो और कुछ छायाचित्र

ज्योति यादव, डोईवाला। फूलों के प्रेमियों को यदि कमल के फूल का दीदार करना है तो उन्हें भनियावाला नूनावाला आना होगा यहां बुजुर्ग प्रकाश चंद सैनी ने कड़ी मेहनत से अपने घर में कमल का फूल उगाया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

बता दें कि 80 साल के बुजुर्ग प्रकाश चंद सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी के पिता है फूलों के प्रति उनका स्नेह इतना है कि उन्होंने अपने घर में ही कमल का फूल उगने का मन बनाया जिसमें करीब 6 माह की अवधि लग गई बकोल प्रकाश चंद अपने घर में रखी पुरानीपानी की टंकी को काटकर मिट्टी और पानी से भरकर उसमें कमल के बीज को डाला था शुरू के एक-दो महीने में कमल के पत्ते तो निकल आए लेकिन फूल के दर्शन नहीं हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी लगातार प्रयासरत रहे और बीते मंगलवार को उनके प्रयास रंग लाया और घर में कमल का फूल खिल उठा।

उनका कहना है कि यदि इसके अच्छे परिणाम मिले तो इसको ग्रह पैमाने पर बन की अभी उगने का भी प्रयास वह करें आसपास के लोग उनका उगाया हुआ फूल देखने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं जो सुबह खिलता है और दोपहर में मुरझा रहा है।

Exit mobile version