ज्योति यादव,डोईवाला।आज नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा शासन के दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों का हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जो नगरपालिका सभागार में आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा चिकित्सीय परामर्श के अनुसार आवश्यक दवाइयां और प्राथमिक मेडिकल किट भी प्रदान की गई।
यह हेल्थ चेकअप कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला की टीम द्वारा किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि पर्यावरण मित्र हेल्थ चेक अप कैंप में आकर अपनी जांच करा रहे हैं, जिसमें वह पूरी तरह से फिट पाए गए साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के हेल्थ कैंप द्वारा पर्यावरण मित्रों को इलाज की सुविधा मिल जाती है और उन्हें आर्थिक बोझ भी नहीं होता साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सचिन रावत, नीरज,अमित,तपस, जगदीश आदि
पर्यावरण मित्रों में मनोज,दीपू,अजय,आशा, उषा,बिनु,अमर,आदि पर्यावरण मित्रों को मिली प्राथमिक मेडिकल किट।