Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेले का भव्य आयोजन…।

ज्योति यादव,डोईवाला। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिरकत की वह दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
आपको बता दें कि पोषण मेले में विभागीय योजनाओं की झांकियां दिखाते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल द्वारा कराई गई।
व विधायक ब्रिज भूषण गैरोला द्वारा अन्नप्राशन के लिए आए हुए बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन रस्म की गई,साथ ही विधायक द्वारा नन्ही नन्ही बच्चियों व उनकी माताओं को महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया।
अम्मा की रसोई–पोषण मेले में पोस्टिक तत्व से भरपूर स्थानीय व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया जिसमें काफली भरी रोटी, मड़वे की रोटी, जगौरा खीर, मक्के की रोटी, विभिन्न प्रकार की चटनी वह आदि कई विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा स्वाद लिया गया। साथ ही विधायक द्वारा व्यंजनों की पौष्टिकता पर भी प्रकाश डाला गया।
पोषण माह मेले में कई तरह के स्टाल, झांकियां व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही मातृशक्ति मातृ वंदना योजना देवभूमि प्रदेश में ही नहीं समस्त देश में 1 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक मनाई जाएगी।

वह पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी मातृशक्ति के लिए कई लाभार्थी योजनाएं ला रहे हैं।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश कोठारी, मनमोहन नौटियाल, सतेंद्र कुमार,व महिला शक्ति बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर साधना शर्मा, रेनू लांबा, विनीता पुरवाल, सुमित्रा पाठक,इशिता, रेखा परिवाल, उमा, सरोजिनी, वह डोईवाला ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रही।

Exit mobile version