Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने अपनी मांगो को लेकर डोईवाला के खाद्य गोदाम पर किया प्रदर्शन

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने डोईवाला के खाद्य गोदाम पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की ओर से अभी तक पिछले वर्ष के सात माह के लाभांश व भाड़े का भुगतान न करने के अलावा मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के आव्हान पर प्रदेश भर में किए जा रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सरकार राशन विक्रेताओं की सुध नहीं ले रही है।

कहा की लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पिछले साल का सात व इस वर्ष के एक माह का कुल 8 माह का भुगतान सरकार की ओर से अभी तक नहीं किया गया। राशन विक्रेता मंजू रानी व पदमा राठौर ने कहा कि राशन विक्रेताओं के मानदेय को लेकर सरकार गंभीर नही है।

कहा की राशन विक्रेताओं से मुफ्त में कार्य कराया जा रहा है जबकि राशन विक्रेता दुकान में होने वाले खर्च का सारा खर्चा स्वयं वहन कर रहे हैं परंतु सरकार वादाखिलाफी करते हुए इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।

प्रदर्शन करने वाले में सतीश सेमवाल, सुनीता वेदवाल, नेमचंद गुप्ता, भारत भूषण कौशल, जोगेंद्र प्रसाद गुप्ता, फरीद आलम, राकेश बिजलवान, रोशनी चौहान, जितेंद्र कुमार, हरजिंदर कुमार, सुदेश बलोदी, गोविंद राम, संदीप कुमार, विजेंद्र, राजेश तोपवाल, नवीन बड़थ्वाल, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version