
ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला दुर्गा चौक भानियावाला के समीप चल रही राम कथा में कथावाचक आदित्या नन्द महाराज ने अपने श्रद्धालुओं से कहा कि राम कथा का आनंद तभी है जब वक्ता और श्रोता दोनों सुर, लय,ताल मिलाकर कथा का रसपान करें।
प्रेम प्रकट हो जाए तो परमात्मा खुद प्रकट हो जाते हैं उन्होंने कहा कि सिद्ध होने की आवश्यकता नहीं है शुद्ध होने की आवश्यकता है भगवान के सीसीटीवी कैमरे से डरिए,उनका कैमरा हर जगह लगा है जिसमें हमारे सारे कर्म रिकॉर्ड हो जाते हैं इसलिए अपने कर्म पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अच्छे कर्म करने चाहिए, कथा वाचक ने श्री रामजन्मोत्सव के प्रसंग से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया और पंडाल में श्रद्धालुओ ने श्री राम के जयकारे लगाए।
इस दौरान राजवीर खत्री, जमुना त्यागी, मीनू शुक्ला, पूजा देवी, किरण, भूपेश कुमार, वंदना गुप्ता, रजत कुमार, मनीष सजवान, रोहित, अनुज, डॉ सुनील गुप्ता, दिनेश त्रिपाठी और पवन कुमार आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।