Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : गढ़वाली गीत तेरी तस्वीर का एसएनएन फिल्मस के ऑफिस में हुआ विमोचन

Doiwala: Garhwali song Teri Tasveer released at SNN Films office

डोईवाला: रज्जी फिल्म के बैनर तले गढ़वाली वीडियो गीत “तेरी तस्वीर” का एसएनएन फिल्म्स के ऑफिस माजरी ग्रांट डोईवाला में रविवार को विमोचन किया गया।

पुरुषोत्तम जेठूड़ी व काश्वी चौहान ने इस गीत में अभिनय किया है और इस गीत को लोक गायक साहब सिंह रमोला गाया है। साथ ही आकांक्षा रमोला ने गीत में संगीत दिया है और निर्देशक अरविंद नेगी एवं निर्माता सीमा शर्मा व रज्जी गोसाई इस गीत को स्पॉन्सर किया है।

एसएनएन फिल्मस के सोहन उनियाल के द्वारा इस गीत की शूटिंग धनोल्टी, कांणा ताल, चंबा, टिहरी में की गई है गीत उत्तराखंड की सुंदरता को दर्शाता है। गढ़वाली लोकगायक धूम सिंह रावत ने कहा कि ने कहा कि एस एन एन फिल्म्स क्षेत्र के कलाकारों को एक शानदार मंच देने का काम कर रहा है तो वही उभरते हुए कलाकारों के लिए भी यह एक शानदार प्लेटफार्म है।

एसएनएन फिल्म्स के निदेशक सोहन उनियाल ने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि गढ़वाली संस्कृति से जुड़े गाने, संस्कृति और यहां का कल्चर के साथ गढ़वाल की फिल्म और यहां के कलाकारों को हमेशा मंच उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभाओं को उभारने का काम करू, मेरा एक छोटा सा प्रयास है और सब के सहयोग से लगातार में इस क्षेत्र में आगे बढ़कर कलाकारों को भी तलाश कर उन्हें तराश कर उन्हें मंच देने का काम भी एसएनएन फिल्म्स कर रहा हैं।

इस दौरान पुरुषोत्तम डोभाल, मनोज नौटियाल, कुलदीप साहि, गुंजन तिवारी, रवीना नेगी, सुमित, हंसराज बडोनी, लोक गायक धूम सिंह रावत, पुरुषोत्तम जेठूड़ी, रज्जी गोसाई, धर्मानन्द सेमवाल और संजय चमोली आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version