Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–वन तस्कर स्विफ्ट कार में खैर के पेड़ों की कर रहे तस्करी, वन विभाग की टीम ने मौके से धर दबोचा

ज्योति,डोईवाला। देहरादून वन प्रभाग की लच्छीवाला रेंज के फतेहपुर बीट में खैर के पेड़ काटने वाले वन तस्कर की कार को वन विभाग की टीम ने किया सीज। जिसमें मौके से ही खैर की लकड़ी भी वन विभाग की टीम ने बरामद कर ली है।

पिछले कई दिनों से डोईवाला क्षेत्र के बड़कोट, थानों और लच्छीवाला वन क्षेत्र में अवैध पेड़ कटान के मामले जहां लगातार बढ़ रहे है तो वही स्थानीय लोगों की मिली भगत से पेड़ काटने वाले माफिया क्षेत्र में सक्रिय होने से भी जंगल अब इन के निशाने पर हैं।

लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया की खैर वृक्षों का अवैध कटान करने वाले अभियुक्तों की धरपकड के लिए लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत गठित टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें टीम ने सोमवार को नुन्नावाला हरिद्वार रोड़ में छापेमारी की, जहां से अभियुक्त के वाहन स्विफ्ट कार को कब्जे में ले लिया गया परंतु अभियुक्त फरार हो गया।

बताया की वाहन की जांच की गई तो कार से अंदर रेंज पातित खैर प्रकाष्ठ की डाट बरामद हुई। साथ ही कार के अंदर हैदर अली निवासी वार्ड नंबर 4 जीवनवाला फतेहपुर टांडा का आधार कार्ड भी बरामद किया गया।

उनियाल ने बताया कि अवैध कटान करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले व वन तस्करों की मदद करने वालों को भी वन विभाग की टीम चिन्हित कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version