ज्योती यादव,डोईवाला। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया की बीती 30 जनवरी को एक ज्ञापन आवारा पशुओं को लेकर उपजिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल को सौंपा गया था जिसमे आवारा पशुओ के द्वारा किसानों की सैकडो बीघा गेंहू की फसलों को नष्ट कर दिया गया था और किसान इतनी ठंड में रात भर अपने खेतों में बैठे रहते और फैसलो की रखवाली करते थे।
साकिर हुसैन द्वारा लगातार नगरपालिका से वार्ता कर उक्त पशुओं को पकड़ने हेतु एनिमल वेलफेयर सोसायटी से बात करते रहे वहीं सोमवार को सभी ग्रामीणों ने साथ मिलकर लगभग 12 आवारा पशुओं को पकड़ कर एनिमल वेलफेयर हसनपुर में भिजवा दिया जिससे किसानों ने चेन की सांस ली इस कार्य के लिए नगरपालिका डोईवाला व एनिमल सोसायटी वेलफेयर का ग्रामीणों के द्वारा शुक्रिया अदा किया गया।