ज्योति यादव,डोईवाला। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ग्रुप ने किया एसएमएस के जरिए गन्ना पर्ची देने का विरोध। 24 नवंबर से शुगर मिल का पराई सत्र शुरू होने वाला है, जिसके लिए किसानों ने तैयारी भी पूरी कर ली, बस इंतजार है तो पेराई सत्र शुरू होने।
परंतु उसमें किसानों का सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा प्रशासन द्वारा गन्ने के टोकन को पर्ची की बदले एसएमएस के जरिए भेजना। जिस कारण किसान बेहद ही चिंतित व परेशान हैं।
ऐसे ही किसानों की कई समस्याओं को के निदान के लिए डोईवाला गन्ना समिति में सैकड़ो की संख्या में किसान एक जुट हुए और कई समस्याओं के हल के लिए चर्चा की।
बैठक में उन्होंने पुराने सिस्टम को बहाल करने, नौ कुंतल की व्यवस्था को समाप्त करने, पर्चियों के तोल का समय बढ़ाने, टोकन को एसएमएस की बजाए पूर्व की भांति पर्ची देंगे की मांग की।
किसानों ने कहा की जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही किसानों ने मिल गेट पर तालाबंदी की चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो सभी किसान मिल गेट पर तालाबंदी कर देंगे।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गढ़वाल मंडल महामंत्री हरेंद्र बालियान, परवादून जिला अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह, युवा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, बलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, कुलदीप सैनी, मोहम्मद खालिद, कमल अरोड़ा, दलजीत सिंह, मोहम्मद अयूब, महोमाद असलम, जसविंदर सिंह, शमशेर सिंह आदि मौजूद थे।