Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : सिमलास ग्रांट के झडोंद गांव में हाथियों की दस्तक, ग्रामीणों की खेती को किया बर्बाद

Doiwala: Elephants knock in Jhadond village of Simlas Grant, ruined the agriculture of villagers

ज्योति यादव डोईवाला: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और लच्छीवाला वन क्षेत्र से सटे सिमलास ग्रांट के झड़ोन्द गांव में रोजाना हाथियों की दस्तक से ग्रामीण और किसान डर के साए में रहने को मजबूर है तो वही जंगल से आकर हाथी किसानों के खेतों को भी बर्बाद कर रहे हैं।

लच्छीवाला वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे गांव में इन दिनों लगातार जंगल से हाथियों का झुंड गांव में आबादी की ओर रुख करने से ग्रामीण और किसान भयभीत हैं।

सोमवार को गांव के तमाम ग्रामीणों ने पूर्व ग्राम प्रधान गीता देवी के साथ लच्छीवाला वन विभाग की झड़ोंद वन चौकी के अधिकारी नरेंद्र से मुलाकात की और अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जंगल के हाथी आए दिन उनके खेतों में आकर जहां उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं।

तो वही गांव में आने से लोग भी दहशत में है और घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। सिमलास ग्रांट गांव की पूर्व प्रधान गीता देवी, सुभाष पाल, मिथिलेश, जगदीश लोधी और सुरेश, चंद्रपाल आदि लोगों ने जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

Exit mobile version