ज्योति यादव,डोईवाला। आज बुधवार दोपहर में हुई तेज बारिश से पीर बाबा के समीप मजार के पास राजीव नगर तरबतर हो गया।
बारिश के बाद कॉलोनी में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। जिससे लोगों को पानी के बीच से परेशान होकर गुजरना पड़ा। खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
बच्चों के स्कूल की बसें रोड के पास ही बच्चों को छोड़कर चली जाती हैं जिससे कॉलोनी में घुसने का कच्चा रास्ता बारिश होने की वजह से जलमग्न हो जाता है और बच्चों को महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वार्ड नंबर 12 के सभासद को काफी समय से पानी भरने व सड़क निर्माण की शिकायत करते आ रहे कॉलोनी के लोगों ने बताया कि अभी 1 घंटे बारिश में यह हाल है तो दिन भर होने वाली बारिश से यहां की स्थिति कितने बिगड़ जाती है अंदाजा लगाना मुश्किल है। कहा कि जब तक पानी सूखेगा नहीं तब तक हालात ऐसे ही रहते हैं। कहा कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण नहीं किया जाता तो कॉलोनी वासी आने वाले नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार करेंगे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सालों से मांग करने के बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा और यहां बरसातों में पानी भरने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में रहने वाले मनीष मिश्रा ने बताया कि राजीव नगर मे पानी निकासी व्यवस्था का बुरा हाल है। बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, सड़क निर्माण ना होने से कच्ची सड़क में पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। सालों बाद भी यहां सड़क निर्माण व निकासी व्यवस्था नहीं हो पाई है।
लोगों की शिकायत पर पहुंचे वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पालिका या विधायक निधि द्वारा सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।