Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–आने वाले नवरात्रों में डोईवाला को मिलेगा नए तहसील भवन का उपहार

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील भवन बनकर तैयार, इंटरनेट कनेक्शन की दरकार डोईवाला तहसील का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है जिसको इंटरनेशनल कनेक्शन की दरकार है।

तहसील भवन में इंटरनेट कनेक्ट होते ही तहसील भवन से काम का शुरू हो जाएगा बता दे की 2014 में डोईवाला तहसील अस्तित्व में आई थी इसके बाद से तहसील का संचालन पुराने विकासखंड खंड भवन से संचालित किया जा रहा है अब तहसील के लिए नया भवन तैयार किया गया है।
जिसकी लागत करीब 4 करोड़ है भवन निर्माण का अधिकांश कार्य ब्रिडकुल ने पूरा कर दिया है तहसील भवन को अब केवल स्वान केंद्र की दरकार है इंटरनेट कनेक्ट होते ही तहसील का कामकाज नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी नवरात्रा में सभी कार्य पूरे किए जा सकते हैं।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि कोर्ट रूम के अलावा स्वान केंद्र में इंटरनेट का कनेक्शन होना शेष रह गया है जल्दी से कम को पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद नए भवन से तहसील का काम का संचालित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version