Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–जल्द ही अपग्रेड होकर चार मंजिला होगा डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र      

ज्योती यादव,डोईवाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला जल्द अपग्रेड हो जाएगी कार्यवाही संस्था मंडी परिषद पुराने अस्पताल परिसर में चार मंजिला भवन तैयार करेंगी। बता दे की बीते जून माह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को अपग्रेड कर उप जिला अस्पताल बनाने का फैसला आया लिया था।
अब कार्यवाही धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है साथ ही कार्यालय संस्था मंडी परिषद ने नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है बीते शुक्रवार को कार्यवाही संस्था के आर्किटेक्ट ने मौका मुआयना किया इसके बाद जानकारी में आया कि अस्पताल का भवन चार मंजिला होगा जिसके प्रथम तल में सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं इमरजेंसी ऑप्ट आदि रहेगी।

डोईवाला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज उपचार के लिए पंजीकृत होते हैं ऐसे में आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल बनने के बाद मरीज की संख्या में भी वृद्धि होगी और डोईवाला और आसपास के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहिया हो सकेंगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर के एस भंडारी ने बताया कि उप जिला अस्पताल बनाने की कवायत शुरू हो गई है कार्यदाई संस्था मंडी परिषद जल्द नक्शा निर्माण कर रही है इसके बाद डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी जाएगी।

Exit mobile version