Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन

Doiwala: District Legal Services Authority organized awareness camp

ज्योति यादव डोईवाला: केशवपुरी के सामुदायिक मिलन केंद्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा, विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित शिविर में डोईवाला जज मीनाक्षी दुबे पहुंची।

शिविर में पहुंचे जज मीनाक्षी ने सभी क्षेत्रवासियों को कानून के प्रति जागरूक किया, साथ ही जनता की समस्याओं को सुना। वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण (पेले) द्वारा जज साहिबा को जनता की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, कन्या विद्याधन, बाल विकास की योजनाएं आदि कई समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है और उन्हें योजनाओं का लाभ तक नहीं मिल पाता।

बताया कि कई बार धक्के खाए जाते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जाता। जॉर्ज मीनाक्षी दुबे द्वारा सभी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण भी बताया गया मीनाक्षी दुबे ने बताया कि यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए ही लगाया गया है।

उन्होंने जनता की समस्याओं को लिखित रूप से लिया वह लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को अलग-अलग विभागों में भेजा जाएगा जिससे समस्या का समाधान हो सके।

साथ ही उन्होंने नशे के प्रति भी लोगों को जागरूक किया व उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य के लिए कोई भी अधिकारी घूस मांगता है तो घूस देने वाला और मांगने वाला दोनों ही बराबर रूप से अपराधी हैं तो घूस ना दी जाए।

इस दौरान एपीओ हरजीत कौर, कानून गो गोपाल, पटवारी निरपकांत, पीएलवी सुभाष तिवाड़ी, नेहा पंवार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version