Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–उप जिलाधिकारी और बीएसएफ जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

ज्योति यादव, डोईवाला। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढोढियाल, बीएसएफ जवानों और नगर के प्रबुद लोगों ने रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया।

इससे पहले नगर चौक पर डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढोंढियाल ने सभी को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई, कहा कि स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है लोगों को ना तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और ना ही किसी को फैलाने देना चाहिए, उन्होंने” न गंदगी करेंगे ना करने देंगे” का मंत्र भी दिया।

संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है क्योंकि इसे जनता का अपार समर्थन मिला है बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी आगे आकर साफ सुथरा नगर बनाने का प्रण लिया है कहा की स्वच्छताओं पर ध्यान केंद्रित करना और अपने चारों ओर स्वास्थ्य वर्धक वातावरण बनाना अब जनता की प्रकृति बन गई है।

कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,बीएसएफ के जवान, नगर पालिका टी एस रविंद्र पवार, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, मंडल कोषाध्यक्ष राजन गोयल, रोशन लाल, सफाई सुपरवाइज सुरेंद्र कुमार, प्रेम सिंह पम्मी राज, हरीश कोठारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version