उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला–आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हिमालयन हॉस्पिटल में 30 बिस्तरों का नया इमरजेंसी भवन जनता को समर्पित….!

ज्योति यादव, डोईवाला।  आज हिमालयन अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नया इमरजेंसी वॉर्ड कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने विधिवत पूजन कर नए इमरजेंसी भवन का लोकपर्ण किया।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 30 बिस्तरों के नए इमरजेंसी (आपातकालीन) भवन का लोकर्पण किया गया है।

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में डॉ.विजय धस्माना ने नए इमरजेंसी भवन का विधिवत पूजन कर लोकपर्ण किया। डॉ.धस्माना ने बताया कि नए इमरजेंसी भवन का अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के तहत निर्माण किया गया है। ताकि रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है।

हॉस्पिटल में उत्तराखंड ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में नए इमरजेंसी भवन से बिस्तरों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। साथ ही नए इमरजेंसी ब्लॉक से मरीजों की वेटिंग लिस्ट भी कम होगी।

इमरजेंसी भवन में ओटी सुविधा की मौजूद
विभागाध्यक्ष डॉ.अनीता शर्मा ने बताया कि नए इमरजेंसी भवन के ग्राउंड फ्लोर में 30 बिस्तरों का हाईटेक इमरजेंसी वॉर्ड बनाया गया है। पहले 28 बिस्तरों का इमरजेंसी ब्लॉक काम कर रहा था, जिसमें 06 बिस्तरों का आईसीयू भी शामिल है। अब इमरजेंसी ब्लॉक की क्षमता बढ़कर 58 बिस्तरों की हो गई है। इमरजेंसी भवन में ऑपरेशन थियेटर की सुविधा भी मौजूद है।
इस दौरान इमरजेंसी विभागाध्यक्ष डॉ.अनीता शर्मा, डॉ.डीसी जोशी, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ.आरएस सैनी, डॉ.मुक्ता, नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल, अरविंद कुमार, योगेश कुमार, सरिता कुमारी व समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0