
ज्योति यादव डोईवाला। डोईवाला के कई गली मोहल्लों में बरसात में गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इससे डेंगू फैलने का खतरा भी बढ़ता चला जा रहा है।
जिसको देखते हुए डोईवाला वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार के आग्रह पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के आदेश से एसआई परमीत चौधरी ने डोईवाला क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 केशवपुरी राजीव नगर में नगरपालिका के सुपरवाइजर नीरज की रेख देख में क्षेत्र में फॉगिंग मशीन चलाई गई।
सभासद प्रतिनिधि अमित ने बताया कि क्षेत्र में कई जगह डेंगू के लार्वा भी मिले हैं बारिश और जलजमाव से मच्छर तेजी से बढ़ रहे हैं इससे निपटने के लिए नगर पालिका के सहयोग से क्षेत्र में फॉगिंग की जा रही है।
सुपरवाइजर नीरज ने बताया कि नगरपालिका के आदेश अनुसार क्षेत्र में फॉगिंग मशीन चलाई जा रही है मशीन वार्ड नंबर 12 में धुआं छोड़ते हुए राजीव नगर,केशव पुरी होते हुए अन्य मार्गो से गुजरी।
इस दौरान मौके पर डोईवाला सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, नगर पालिका सुपरवाइजर नीरज, सीबू,विनोद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।