
ज्योति यादव,डोईवाला। आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार द्वारा उद्यान विभाग वन विभाग एवं अन्य विभागों में लगातार हो रहे घोटाले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार का डोईवाला चौक पर पुतला दहन किया गया।
इस दौरान ज़िला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार घोटाले में आकंठ डूब रखी है।
करतार नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार के अधिकारी बेलगाम हो रखे हैं।
इस मौके पर सागर मनवाल, ब्लॉक अध्यक्षमहेंद्र भट,गौरव चौधरी,मण्डल रानिपोखरी सुमित,संजय खत्री,बालविंदर ,गौरव मल्होत्रा,आशु राणा,मुकेश प्रसाद,केशवानंद बेलवाल,आरिफ अली ,सावन राठौर,अकरम अली,स्वतंत्र बिष्ट,आशीष पवार ,रेखा कांडपाल ,अफशाना प्रकाश पंत,पन्ना लाल गोयल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।