Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गन्ने का मूल्य घोषित न किए जाने को लेकर डोईवाला कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन…

ज्योती यादव,डोईवाला। आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में डोईवाला कांग्रेस ने  SDM डोईवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को गन्ने का मूल्य पंजाब और हरियाणा के बराबर 450 रु करवाने के संबंध में एक ज्ञापन प्रेषित किया।

करतार नेगी ने कहा कि एक तरफ़ सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी दूसरी तरफ़ राज्य सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर रही है।

गन्ना समिति के चीयरमेन मनोज नौटियाल ने कहा कि डोईवाला की मिल में 22 नवंबर  से गन्ने का पेराई सत्र शुरू हो रहा लेकिन सरकार द्वारा गन्ने का रेट अभी तय नहीं हुआ ।

मोहित उनियाल ने कहा कि सरकार ने गन्ने का रेट जल्दी ही घोषित नहीं किया तो नगर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

इस मोके पर नगर अध्यक्ष करतार नेगी, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ,मनोज़ नौटियाल,सागर मनवाल ,गौरव मल्होत्रा।मुकेश प्रसाद ,नगर महासचिव शाकिर हुसैन ,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,महेश लोधी,सुनील बर्मन,आरिफ़ अली,सुभम् कंबोज आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Exit mobile version