Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर डोईवाला कांग्रेस ने मनाया जश्न

ज्योति यादव,डोईवाला। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर डोईवाला कांग्रेस द्वारा परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय,डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई है,यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है । मोदी सरकार द्वारा जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है मगर न्यायालय पर हमे पूरा विश्वास है ।

कोर्ट ने कहा कि हमारा मानना है कि फैसले के प्रभाव व्यापक हैं और उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के अधिकारों को प्रभावित करता है ।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए और विशेष रूप से यह कि ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सजा के लिए कोई कारण नहीं दिया गया है जिससे अयोग्यता हुई है, कार्यवाही के लंबित रहने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है ।

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोर्ट की टिप्पणी के अलावा ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया । यदि सजा एक दिन भी कम होती तो अयोग्यता से संबंधित प्रावधान लागू नहीं होता मोदी सरकार का षड्यंत्र विफल रहा है ।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि यह कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की जीत है जो ज़मीन पर जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रहे हैं । राहुल गांधी देश की आवाज़ है,उनके साथ जनता की ताकत है ।

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,ईश्वर चंद्र पाल, अब्दुल रज़्ज़ाक,विमल शर्मा,उमेद बोरा,अखलाक साबरी,नौशाद,डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,पूर्व प्रधान ताजेन्द्र सिंह ताज,बंलबीर सिंह,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,मनीषा,मनप्रीत, आरती,आशिक अली,अमित सैनी,सरजीत सिंह,अकरम अली,रमेश सकलानी,उस्मान अली,बलवंत मनवाल,सुधांशु जोशी,अनीश कुरेशी,अमन बिष्ट,अनीश अहमद,गैना सिंह बगियाल,साजिद अली,लक्ष्मण सजवाण,संजू पाल,पंकज रावत,शुभम काम्बोज आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version