डोईवाला–कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह का प्रचार प्रसार हुआ तेज, कहा भारी मतों से होंगे विजय…
डोईवाला–कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह का प्रचार प्रसार हुआ तेज, कहा भारी मतों से होंगे विजय...
ज्योती यादव,डोईवाला। वार्ड संख्या 02 आर्यनगर में सिर्फ दो प्रत्याशियों मैदान में हैं। लोगों की बातचीत करने पर उन्होंने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी सीट निकालता दिख रहा है।
बता दे कि वार्ड में कुल 3361 मतदाता हैं। कांग्रेस से प्रत्याशी बलविंदर सिंह ने बताया जनसंपर्क और चुनाव प्रचार जोरो शोरो से जारी है। जनता का अपार समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
सुबह से शाम तक प्रत्याशी प्रत्येक वोटर से घर-घर जाकर मिल रहे हैं पिछले कार्यकाल के दौरान वार्ड क्षेत्र में ओपन जिम, ट्यूबवेल निर्माण, सड़कों का निर्माण, सिंचाई नहरों की मरम्मत और साफ-सफाई जैसे कई विकास कार्य किए। बलविंदर का दावा है कि उनके कार्यकाल में वार्ड में जो बदलाव हुए, उससे जनता खुश है और उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है।
युवाओं के पसंदीदा कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर सिंह ने कहा यदि सम्मानित जनता दोबारा सेवा करने का मौका देती हैं तो वार्ड को बंदरों के आतंक से मुक्त, नालियों की सफाई, किसानों की फसलों को नष्ट करने वाले आवारा पशु को गौशाला भेजा जाएगा, बंदोबस्त की प्रक्रिया को भी गति देने आदि का कार्य किया जाएगा।