ज्योती यादव, डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का पुरस्कार छात्र हर्षित पाल और छात्रा वैशाली को दिया गया।
बृहस्पतिवार को रेलवे रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में शिविर के समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिविर में सीखे ज्ञान को छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में उतारने का कार्य करना चाहिए। स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, नेपाली, गीतो की शानदार प्रस्तुति दी, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जो गुण अर्जित किए जाते हैं वह हमारे जीवन की नींव को तैयार करते हैं। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से नैसर्गिक प्रतिभा बाहर आती है सीखे हुए ज्ञान का उपयोग अपने जीवन को बेहतर बनाने में करना चाहिए।
पुलिस उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शिक्षा देते हुए उन्हें नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी पूजा जोशी ने साप्ताहिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, ताजेन्द्र सिंह, जितेंद्र कुमार, उमेद बोरा, जाहिद अंजुम, अश्वनी गुप्ता पन्नालाल गोयल, वेद प्रकाश धीमान, प्रियंका डोबरियाल, चेतन प्रसाद कोठारी आदि रहे।