ज्योति यादव,डोईवाला। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया राज्य के प्रथम फुली ऑटोमेटिड टेस्टिंग स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन। शुक्रवार को डोईवाला के माजरी ग्रांट में किया सीएम धामी ने प्रदेश के पहले पीपीपी मोड पर आधारित फुली ऑटोमेटिड टेस्टिंग स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन। टेस्टिंग स्टेशन की डबल लेन में हल्के व भारी वाहनों की पूरी तरह से टेस्टिंग कर फिटनेस रिपोर्ट बनाई जाएगी। जिसमें परिवाहन विभाग की ओर से एक संभागीय परिवहन अधिकारी व ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के दौरान डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अनिल पाल समेत कई आरटीओ अधिकारी मौजूद रहे।