ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें एन सी सी, एन एस एस, रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एन सी सी प्रभारी डॉ वल्लरी कुकरेती के निर्देशन में कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर से कूड़ा एकत्र किया। एन एस एस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नूर हसन , कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण जोशी के नेतृत्व में परिसर की अनावश्यक खर पतवार साफ़ की। रोवर्स प्रभारी डॉ एस एस बलूरी के निर्देशन में रोवर्स ने गमलों की सफ़ाई एवम छँटाई की।
कार्यक्रम में डॉ पंकज पांडेय, डॉ ऐन के नैथानी, डॉ कुंवर सिंह, डॉ अनिल कुमार,डॉ पूनम रावत, डॉ शशि बाला उनियाल,छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह और समस्त कर्मचारीयों ने यूओ ईशा राणा, एस यू ओ विपिन पयाल, एस जी टी अमन राणा ,मानवी ढाका ,सी डी टी अभय, चिराग़ ,नेहा राणा, सुशीला, ऐन एस एस स्वयं सेवी,संजू ठाकुर,इंदुकश्यप, दिशान्त, दिव्या बिस्ट ,योगिता कोहली , कृश, आशीष ,रिया,रोवर्स रिंजर्स में अमन रावत, ममता,साक्षी आदि उपस्थित रहे ।
स्वच्छता अभियान में कर्मचारी राजेश कुमार, सुनील सिंह,बृजमोहन, रामलाल, अशोक भट्ट, ममता देवी, के एल गोस्वामी , जितेंद्र नेगी, सोमेश्वर, रामेश्वर, महेश कुमार , नवीन आर्य, मुकेश ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल एवम डॉ संतोष वर्मा ने सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आलेखन मीडिया प्रभारी डॉ राखी पंचोला द्वारा किया गया।