Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–छोटे साहिबजादो की शहीदी दिवस पर निकाला नगर कीर्तन…

ज्योती यादव,डोईवाला। संहिदा सिंह गुरुद्वारा नून्नावाला की ओर से सिखों के गुरु श्री गोविंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादो के शहीदी पर्व पर कमेटी की ओर से नगर कीर्तन आयोजित किया गया।

बुधवार को नून्नावाल स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन वाद्य यंत्रों की धुनो पर शुरू हुआ सुबह से ही सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए पहुंचने लगे थे वाद्य यंत्रों की धुनो पर शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो हरिद्वार रोड ऋषिकेश रोड आर्य नगर होते हुए दोबारा गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ओंकार सिंह ने बताया कि श्री गोविंद सिंह महाराज के छोटे साहबजादे ने मुख्य शासन की नीतियों का डटकर विरोध किया कहा कि गुरु महाराज के बताएं इंसाफ के रास्ते पर चलकर ही समाज को मजबूत किया जा सकता है।

शोभायात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी, बलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह,बलदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, मनीष यादव, जसपाल सिंह,मनमोहन सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह आदि सिख श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version