ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला स्थित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) अल्प समय में ही बुलंदियों को छू रहा है। संस्थान के द्वारा 6 माह की कौशल विकाश योजना के अंतर्गत पेट्रोनेट एल.एल.जी 1 छात्र रंजित कुमार ने वीदेश में नाइज़रिया, पश्चिम अफ्रीका स्थित ओमनिक लिमिटेड कंपनी में रोजगार हासिल कर इतिहास रचा।
सिपेट संस्थान के निदेशक अभिषेक राजवंश ने विदेशो में नौकरी करने हेतु चयन किये गए छात्र को उसकी उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी। जिससे उन्हें इंडस्ट्रियल कल्चर से रूबरू होकर अपने कॅरिअर को बनाने में सफलता मिलेगी। संस्थान के कौशल विकाश अधिकारी पंकज फुलारा ने छात्र को वधाई देते हुए उसकी भविष्य के लिए शुभकामना दी । इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थि ने सिपेट संस्थान के समस्त अध्यापको एवं अपने माता पिता को दिया है।