ज्योति यादव, डोईवाला। आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 तारीख से चल रहे बाल विकास मेले का आज शनिवार 19 नवंबर 2022 को समापन किया गया।
आपको बता दे कि राजीव नगर 1 व 2 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विकास मेले के तहत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें उचित विकास हेतु उचित आहार, मिट्टी के खिलौने बनाना, अभिभावक दादा-दादी नाना-नानी के साथ बच्चों के विचार साझा करना, बाल सरपंच का चुनाव, हेल्पलाइन नंबर को सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाना, साथ ही महिलाओं के साथ कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करना, जैसे कि सुई धागा रेल, कुर्सी दौड़, और बच्चों के लिए कविताएं, खेल के साथ कई अन्य गतिविधियां कराई गई। साथ ही अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें साफ सफाई और बच्चों के उचित आहार को लेकर समझा गया।
आज समापन में राजीव नगर के आंगनबाड़ी में पहुंचने वाले बच्चों और उनकी माताओं ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया साथ ही सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण (पेले) ने भी महिलाओं और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा वह रश्मि द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें मिठाइयां और गुब्बारे बांटे गए। समाजसेवी राममूर्ति ताई द्वारा बच्चों को बिस्किट बांटे गए। कार्यक्रम में कमला, सोनिया, ललिता, सुनीता, रुचि, रोशनी, आदि कई लोग उपस्थित रहे।