Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव में खर्च की गई पाई पाई का देना होगा ब्योरा…

oplus_2

ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी की ओर से सत्यापित लेखा पंजिका में चुनावी व्यय का ब्योरा देना होगा। शुकवार को डोईवाला तहसील के सभागार में सह पर्यवेक्षकों द्वारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद व वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों को लेखा पंजिका में चुनावी व्यय का ब्योरा देने का प्रशिक्षण दिया

उन्होंने बताया कि नामांकन से लेकर परिणाम तक का चुनावी व्यय का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार चुनावी खर्च का विस्तृत ब्योरा देना होगा।

डोईवाला एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन पत्र जमा करते ही चुनावी व्यय लेखा की पंजिका उपलब्ध कराई गई थी। इसी पंजिका में उम्मीदवारों को प्रतिदिन का चुनावी व्यय का ब्योरा देना है।

एसडीएम ने बताया उम्मीदवारों को प्रचार के लिए अनुमति लेगी होगी। उन्होंने उम्मीदवारों को हिदायद दी कि आदर्श आचार संहिता के अनुरूप कार्य करे।

Exit mobile version