
ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला आबादी में घुसा आया मगरमच्छ, मचा हड़कंप डोईवाला। बृहस्पतिवार की शाम को तेली वाला क्षेत्र में एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से हड़कंप मच गया। हिंदी में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी गई।
सर्पमित्र भारतभूषण कोसल आदि ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। बता दे की बीते कुछ दिनों से सॉन्ग नदी क्षेत्र में एक मगरमच्छ दिखाई देने से कौतूहल बना हुआ था वन विभाग के कई प्रयासों के बाद भी मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया बृहस्पतिवार की रात 8:00 बजे तेली वाला में लोगों को आबादी क्षेत्र में एक खेत मे मगरमच्छ दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को पड़कर लच्छी वाला वाला वन रेंज में लाया गया।
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है मगरमच्छ की लंबाई करीबन 6 फीट है और हरिद्वार गंगा नदी में छोड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।