ज्योति यादव,डोईवाला। इंटीग्रेटेड सिटी को लेकर किसानों का एक बार फिर से विरोध तेज हो गया है माजरी ग्रांट में शनिवार को एक सरकारी वाहन में कुछ लोगों द्वारा वीडियो और फोटो लेने की गतिविधि का वीडियो वायरल होने पर किसान एक बार फिर से भड़क उठे हैं।
बता दें कि डोईवाला में इंटीग्रेटेड सिटी को लेकर स्थानीय किसान और आम लोग काफी दिनों से आंदोलित है हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इस पर स्पष्ट कर चुके हैं कि इस तरह की कोई योजना अभी सरकार की नहीं है।
बावजूद इसके क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं शनिवार को माजरी ग्रांट हाईवे पर एक सरकारी वाहन से कुछ लोग उतरे और आसपास की वीडियोग्राफी आदि कर रहे थे इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी वीडियो बना लिए वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों में आक्रोश हो गया किसान स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में एकत्रित होकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र खालसा ने बताया कि इस मुद्दे पर संघर्ष की तैयारी शुरू हो रही है।