Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–रक्तदान कई जिंदगी को बचाता है– पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

ज्योति यादव,डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वे जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत विधानसभा कार्यक्रम संयोजक विनय कंडवाल और जिला अध्यक्ष भाजयुमो अंकित बिजल्वान के नेतृत्व में गणपति गार्डन भानियावाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय प्रदेश भर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में प्लेटलेट की भी काफी मांग है इस समय रक्तदान की बहुत आवश्यकता है कहा की जो लोग रक्तदान नहीं करते, उनको इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।

क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियो को बचाता है।

परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड बैंक के डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए ।

शिविर में जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा,  नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, महामंत्री मनमोहन नौटियाल, सभासद ईश्वर रौथाण,संदीप नेगी हिमांशु भट्ट, नितिन कोठारी, मनिंदर सिंह, सुमित राजपूत,मंगल रौथाण, सुबोध नौटियाल,संदीप नेगी,विक्रम नेगी, अंकित काला,अवतार सिंह, दिनेश वर्मा, पंकज शर्मा, रोहित छेत्री,राजकुमार राज, लच्छीराम लोधी, चंद्रभान पाल,दिनेश सजवान, नितिन कोठारी, मनीष छेत्री, ममता नयाल, कोमल देवी, आशा सेमवाल,संतोषी बहुगुणा,पुष्पा प्रजापति, हिमांशु राणा, सुंदर लोधी, कृष्णा तड़ियाल, प्रकाश कोठारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Exit mobile version