
ज्योती यादव, डोईवाला। 3 फरवरी को एक मदद ब्लड ग्रुप समिति व परवादून बार एसोसिएशन के द्वारा बार प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 42 लोगो ने रक्तदान किया।
रक्तदान का उद्घाटन डोईवाला सीओ अभिनव चौधरी व परवादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने किया।
बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सिंह सैनी ने बताया की रक्त मशीन से नहीं बनाया जा सकता है यह सिर्फ मानव शरीर से ही मिल सकता है इसलिए हमारी टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और सभी ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है। क्योंकि एक व्यक्ति एक बार रक्तदान कर के तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है।
एक मदद ब्लड ग्रुप समिति अध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया की एक मदद ब्लड ग्रुप समिति का हमेशा यही प्रयास रहता है की जिस व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता हो उसको हमारी टीम द्वारा रक्तदान किया जा सके इसीलिए शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे हर आवश्यक व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ने पर खून मिल सके।
रक्तदान शिविर परिवर्तन ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया है। मौके पर एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा, मनीष यादव, संदीप जोशी, समिति सचिव आसिफ हसन, सुमित मेहरा, तन्नू, अलीम, शाकिब आदि ब्लड बैंक से अमन, राहुल, मोनिका, आदि मौजूद रहे।