Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर अधिवक्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

ज्योती यादव, डोईवाला। शुक्रवार को शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर “एक मदद ब्लड ग्रुप समिति” डोईवाला परवादून बार एसोसिएशन व नेहरू युवा केंद्र द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बार एसोसिएशन प्रांगण में किया गया जिसमे परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश की टीम पहुंची ।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन डोईवाला के सिविल जज विशाल वशिष्ठ द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 50 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया ।

अधिवक्ता मनोहर सैनी ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनको याद करते हुए लोगों से अपील की कि इस सेवा के काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उनका कहना था कि किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सभी को बढ़चढ़कर रक्तदान करके पुण्य का भागीदार बनना चाहिए।

समिति अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा की यह समिति द्वारा 5 वा रक्तदान शिविर रहा पिछले वर्ष भी शहिद भगत सिंह की जयंती पर कैंप लगाया गया था इस बार भी एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे व्यक्तियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, कहा की रक्त मशीन से नही बनाया जा सकता यह सिर्फ मानव शरीर से निकाला जा सकता है और यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है और कहा कि युवा नशे की तरफ ना जाकर रक्तदान मुहिम की तरफ आए और लोगो को समय रहते रक्त मिल सके।

समिति के उपाध्यक्ष संदीप जोशी व सचिव आसिफ हसन ने कहा की एक मदद ब्लड ग्रुप समिति हमेशा यही प्रयास करती है कि जिस व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता हो उसको हमारी एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा रक्तदान किया जा सके उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है हमारा यही प्रयास है की किसी व्यक्ति की मृत्यु रक्त की कमी से न हो सके।

शिविर में पहुंचने वाले सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से स्मृति-चिंह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में परवादून बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सैनी, शहदाब हसन, परवेज अहमद, , दिनेश पाल, सुलतान, शाहबान, खालिद, साहिल, आरिफ अली, जाकिर, योगेश सिंगारी, रमन कुमार अधिवक्ता सुमित थपलियाल अधिवक्ता मोबिन, मयंक, आदिल अहमद, अहसान, तोसीफ, राशिद अली, आशिक, शाकिब,कमल कुमार , इम्तियाज, फैमिद, इम्तियाज, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version