उत्तराखंडउन्नावगढ़वालदिल्लीदेहरादूनपर्यटनपीलीभीतप्रतापगढ़मऊमथुरामनोरंजनमिर्जापुरमुज़फ्फरनगरमेरठमोरादाबादराजनीतिरामपुररायबरेलीलाइव खबरेंवाराणसीवीडियोशामलीशाहजहांपुरसंत कबीर नगरसंत रविदास नगरसंभालसम्पादकीयसरावस्तीसहारनपुरसिदार्थनगरसीतापुरसुल्तानपुरसेहतसोनभद्र

डोईवाला– भाजपा ने नगर पालिका निकाय चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी 20 सभासदों को दिया सिंबल…

डोईवाला– भाजपा ने नगर पालिका निकाय चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी 20 सभासदों को दिया सिंबल ...

ज्योति यादव,डोईवाला। नगर पालिका निकाय चुनाव के सभी 20 भाजपा अधिकृत सभासद प्रत्याशियों को भानियावाला में सिंबल पत्र दिया गया। महामंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा परिवार एकजुट है।

नगर पालिका अध्यक्ष पद और सभासद पद की 20 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता संगठन के लिए समर्पित है,बताया कि 30 दिसंबर सोमवार को नगर मे शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर निकाय चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के अलावा सभी भाजपा के मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास के साथ भाजपा को चुनाव में जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद हैइस मौके पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, अवतार सिंह सैनी, मनमोहन नौटियाल, प्रकाश कोठारी, विनीत मनवाल, सुरेश सैनी, सुनीता सैनी, कोमल देवी, हृदय राम डोभाल, पंकज शर्मा, ईश्वर रोथान, सुंदर लोधी, हिमांशु राणा, कल्पना नेगी राणा, अरुण सोलंकी,राकेश डोभाल, प्रियंका मनवाल,राजेश भट्ट, प्रदीप सिंह नेगी, अमित कुमार, ममता देवी, सुदेश कुमार पाल, तालीम, विनीत, दीपिका नेगी, रीना कोठारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0