Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–भूमी बचाव घर गांव बचाओ आंदोलन के दौरान मुकदमे दर्ज किसानों को कांग्रेस ने किया सम्मानित

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला गन्ना समिति में कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रतिनिधि रहे गौरव चौधरी के नेतृत्व में उन किसानों और नेताओं को सम्मानित किया गया जिनके ऊपर किसान आंदोलन में मुकदमे दर्ज हुए।

बीते दिनों डोईवाला में सरकार के नया शहर बसाने की योजना इंटीग्रेटेड टाउन सिटी व एयरोसिटी के साथ ही डोईवाला शुगर मिल को लेकर डोईवाला के किसानों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने लंबे समय तक आंदोलन किया तमाम किसानो ने सरकार की इस मुहिम का कड़ा विरोध किया।

साथ ही किसान मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया इस दौरान किसानों द्वारा शुगर मिल गेट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला भी दहन किया गया।

इसके बाद 12 नामजद व 80 अज्ञात मुकदमे किसानों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए थे।
तो वही आज कांग्रेस के नेताओं ने जिन किसानों के ऊपर मुकदमे दर्ज हैं उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने कहा कि यह जीत किसने की जीत है जिस तरह से किसानों ने रात दिन मेहनत कर आंदोलन किया और सरकार को बैक फुट पर आने के लिए मजबूर किया उससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार किसान व जन विरोधी सरकार है।

इस दौरान मोहित उनियाल, गौरव चौधरी, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, गुरदीप प्रधान, अनिल प्रधान, करतार नेगी, उम्मीद बोरा,याकूब अली, रणजीत सिंह आदि तमाम किसान व कांग्रेस जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version