ज्योती यादव, डोईवाला। अधिक बारिश होने पर जॉली ग्रांट कालू वाला भंडारी चौक वाली सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है जिससे आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कत आती है
बता दें कि यह मार्ग अब काफी व्यस्त रहने लगा है बीते रोज भारी बारिश से जंगल का पानी भी सड़क पर आ गया जिससे भंडारी चौक और आसपास जाने वाले मार्ग पर काफी पानी भर आया सड़क पर जल भराव होने से सड़क पूरी तरह से जल मग्न हो गई जिससे काफी लोगों का आवाजाही में दिक्कत हुई।
खास तौर पर दो पहिया वाहन चलाने वाले परेशान लोगो का कहना है कि सड़क पर बने सड़क पर बने गधों में उनके वाहन फंस जाते हैं, बच्चों को स्कूल से आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग वन विभाग और क्षेत्रीय विधायक से पक्की सड़क निर्माण और पानी की उचित निकासी की मांग उठा रहे हैं उनका कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं कई तो बारिश से आने वाली भारी जल राशि लोगों के लिए नुकसान देय साबित हो जाएगी।