ज्योति यादव, डोईवाला। बहुजन समाज पार्टी डोईवाला विधानसभा की प्रभारी सोनी कुरैशी के आवास पर एक बैठक की गई,जिसमें बसपा महिला संगठन का गठन किया गया बहुजन समाज पार्टी डोईवाला के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने महिला संगठन का गठन करते हुए सुमन गुप्ता को महिला संगठन नगर डोईवाला का अध्यक्ष मनोनीत किया।
डोईवाला विधानसभा प्रभारी सोनी कुरेशी एवं डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
गोपाल शर्मा ने कहा कि जल्दी महिला संग़ठन नगर कमेटी की पूरी कमेटी का गठन कर दिया जाएगा,पार्टी आने वाले लोकसभा एवं नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है इसी को लेकर डोईवाला विधानसभा के प्रत्येक गांव में छोटी छोटी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
नवंबर माह के अंत में डोईवाला में एसटी एससी ओबीसी दलित समाज का एक सम्मेलन होगा जिसमें जिले से लेकर प्रदेश तक के नेता प्रतिभाग करेंगे।
बसपा डोईवाला विधानसभा प्रभारी सोनी कुरैशी ने कहा कि जल्दी डोईवाला में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमे युवाओं को जागरूक किया जाएगा,जिसकी शुरुआत डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 केशवपुर से की जाएगी,क्योंकि केशव पुरी और राजीव नगर में कई लोग नशे का सामान बेच रहे हैं उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिससे युवाओं को नशे से बचाया जा सके।