Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–डेंगू की रोकथाम के लिए नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा, जागरूकता अभियान

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र में लगातार बारिश को देखते हुए जगह-जगह पानी और गड्ढों में मच्छरों के लारवा पनपने से डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ता जा रहा है।

डेंगू की रोकथाम मलेरिया के उन्मूलन को रोकने को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। एक और जहां नपा द्वारा स्प्रे करवाई जा रही है। वहीं फोगिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
नगरपालिका के सुपरवाइजर नीरज ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगातार मच्छरों का लार्वा खत्म करने के लिए पहले से ही स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को डेंगू मलेरिया की जानकारी के साथ पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं।

नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सचिव रावत ने बताया कि डेंगू का उन्मूलन करने के लिए पूरे नगर में स्प्रे के साथ फोगिंग भी करवाई जा रही है। इसमें नगर पालिका की पूरी टीम सहयोग कर रही है।

इस मौके पर नगर पालिका से सचिन रावत, नीरज, सुरेंद्र, बिन्नू, सोनू आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version