
ज्योति यादव,डोईवाला। हत्या सहित लूट के अपराधी को लूट के मोबाइल, सिम व हत्या में प्रयुक्त पेंचकस सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बीते शनिवार को देहरादून निवासी अमित विज ने कोतवाली डोईवाला पर अपनी मोसी के लडके की हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। घटना के बारे में बताया की आकाश सेन पुत्र विमल सैन निवासी देहरादून जो टैक्सी चलाता था वह 17 अप्रैल को डोईवाला सोग नदी के पुराने पुल के रास्ते पर गाड़ी में आराम कर रहा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाडी मे घुसकर उसपर पैंचकस से हमला किया।
जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश साह ने बताया कि अभियुक्त की तलाश करते हुए सूरज साहनी (21) पुत्र गुड्डू साहनी निवासी केशवपुरी को लूट के मोबाइल और लोहे के पेंचकस समेत गिरफ्तार किया।
Video Player
00:00
00:00