ज्योती यादव, डोईवाला। द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय मनोरंजन के जरिए शिक्षा प्रदान करना था।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि कारमन रेजिडेंशियल एंड डे विद्यालय के निदेशक जी. आई. जी. मैन का स्वागत किया गया। तत्पश्चात गणेश वंदना हुई । प्रधानाचार्या ने विद्यालय का वार्षिक विवरण (रिपोर्ट )प्रस्तुत किया। व शैक्षणिक पुरस्कार (एकेडमिक प्राइस)वितरित किए गए ।
मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा तीन के मोहम्मद मज़हर , कक्षा छह के राजवीर सिंह,कक्षा नौ के कुश अग्रवाल को स्कॉलर्स अवार्ड प्रदान किए गए। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इसके पश्चात एडुटेंमेंट फेस्टिवल (समारोह )के विषय में समझाया गया।
एडुटेंमेंट का मतलब है मनोरंजन के जरिए शिक्षा देना इसमें पढ़ाई के लिए बनाई गई सामग्री होती है लेकिन इसमें मनोरंजन का भी तत्व होता है।
राष्ट्रगान के साथ एडुटेंमेंट फेस्टिवल की घोषणा व शुरुआत हुई जिसमें प्रत्येक जोन (क्षेत्र )जैसे -थिंक एंड टॉक, एम्पथी ,वेल्थ विजडम, स्ट्रीट स्टेज ,टिंकरिंग , मूवमेंट जोन, ग्रीन , म्यूज़, एक्सप्लोरर जोन आदि में बच्चों को खेल-खेल मेंअनेक शिक्षाप्रद बातें समझाई गई।
एडुटेंमेंट फेस्टिवल जो की फनलर्न एडुवेंचर के साथ एक कोलैबोरेशन है जो मिस गुनासीस जुनेजा का इनिशिएटिव है। वह प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल की क्रिएटिव डायरेक्टर भी है।
बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग किया। यह अनोखी प्रणाली, जो कि विद्यार्थियों में खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करना ,वास्तव में अद्वित्तीय रहा।
इस समारोह में विद्यालय निर्देशक मनेंदर जुनेजा , प्रधानाचार्या श्रीमती रविंद्र जुनैजा, उप प्रधानाचार्या अध्यापकगण व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे व सब ने बढ़ चढ़कर इस समारोह में भाग लिया। अंत में उत्तराखंड रेजिंग डे के उपलक्ष में बच्चों ने गान प्रस्तुत किया व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम की इतिश्री हुई।