Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–मरने के बाद खुले में फेंका जा रहा पशुओं को, दूर तक बदबू व प्रदूषण

ज्योति यादव,डोईवाला। तहसील डोईवाला के अंतर्गत लालतप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया के बीच में ग्राम माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाते समय मौके पर पाया गया कि स्थानीय निवासियों के मृत पशुओं को खुले में फेंका जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि जिला पंचायत द्वारा किसी ठेकेदार को इस संबंध में अधिकृत किया गया है किंतु उनके द्वारा ग्राम के मृत पशुओं के शवों को निर्धारित एवं नियत की गई भूमि पर दफनाने की बजाए खुले में फेंका जा रहा है जिस कारण क्षेत्र में बदबू एवं प्रदूषण का वातावरण बना हुआ है ।

मौके की स्थिति का स्वयं शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून से दूरभाष पर वार्ता की गई तथा इस संबंध में जानकारी दी गई ।

अपर मुख्य अधिकारी श्रीमती अंशिका द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत देहरादून द्वारा ठेकेदार श्री परमजीत निवासी प्रतापपुर को इस हेतु अधिकृत किया गया है तथा तत्काल सबों के उचित निस्तारण हेतु निर्धारण निर्देशित किया जा रहा है तथा चेतावनी दी जा रही है ।

उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा संबंधित ठेकेदार का संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं में रुपए 5000 का चालान किया गया तथा मृत पशु के शवों को तत्काल निस्तारित करने के आदेश किए गए हैं।

Exit mobile version