उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला–कर्मचारी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ महा पढ़ाव के तहत होगा आंदोलन

ज्योति यादव, डोईवाला । संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त राज्य स्तरीय कन्वेंशन में कर्मचारी श्रमिकों और किसानों के मुद्दों पर संगठित होकर संघर्ष करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया बताया गया कि राजधानी में आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा।

 

शनिवार को गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कन्वेंशन में की शुरुआत जन गायक बल्ली सिंह चीमा के लोक गीतों के माध्यम से शुरू हुई अपने जनहितों के माध्यम से उन्होंने श्रमिकों और कर्मचारी एवं किसानों के मुद्दों को उठाया।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाधर नौटियाल ने कहा कि देशभर के किसान भाजपा सरकार की नीतियों से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं सरकार समस्याओं के निदान के प्रति ध्यान नहीं दे रही है जिससे किसान हतो सहित हो रहा है।

बताया कि कन्वेंशन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को भी बुलंद किया जा रहा है और कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि वक्त आ गया है कि श्रमिक किसान कर्मचारी संगठित होकर सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करें कहा कि इसके लिए संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी।

ट्रेड यूनियन के नेता एमजी ज़ख्मोला ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी है जिससे कर्मचारी में आक्रोश बढ़ रहा है।

किसान सभा के उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम ने कहा कि किसान गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करने और एमएसपी की गारंटी देने की मांग कर रहा है।

कन्वेंशन के दौरान शिवप्रसाद देवली, सुरेंद्र सिंह साजवान, बलबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज नौटियाल, बलबीर सिंह ,बिंदा कमल अरोड़ा, याकूब अली, मनोहर सिंह सैनी, हरेंद्र बालियान, रणवीर सिंह चौहान, उमेद बोरा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0